PM मोदी के दौरे से पहले वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा US कैपिटल, भगवद गीता का भी हुआ जिक्र

US Capitol
ANI
अभिनय आकाश । Jun 15 2023 12:53PM

अमेरिकन फॉर हिंदू के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. रोमेश जापरा ने कहा कि यूएस कैपिटल हिल में पहली बार हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।

अमेरिका की सत्ता के केंद्र यूएस कैपिटल हिल में अमेरिका का पहला हिंदू-अमेरिकी सम्मेलन हुआ। यह सम्मेलन 14 जून को हुआ , जिसका मकसद अमेरिकी कानून निर्माताओं का ध्यान अमेरिका में रह रहे हिंदू समुदाय की समस्याओं की ओर आकर्षित करना था। इस सम्मेलन का नाम अमेरिकन फॉर हिंदू रखा गया। अमेरिकन फॉर हिंदू के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. रोमेश जापरा ने कहा कि यूएस कैपिटल हिल में पहली बार हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। यह अब तक का पहला शिखर सम्मेलन है जिसे हम राजनीतिक जुड़ाव के लिए आयोजित कर रहे हैं। हमने हर क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है लेकिन राजनीतिक रूप से हम काफी पीछे हैं। हमें लगता है कि हिंदू अमेरिकियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसलिए हमने सोचा कि सभी संगठनों को एक साथ लाना एक अच्छा विचार है। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi अमेरिका में अपने सामुदायिक संबोधन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका का जिक्र करेंगे

हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य क्या है ?

इस हिंदू सम्मेलन के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोमेश जापरा ने बताया कि यह सम्मेलन पहली बार हो रहा है। राजनीतिक भागीदारी के लिए हिंदू अमेरिकन कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। हमारा समुदाय सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और अन्य सभी क्षेत्रों में सक्रिय है, लेकिन हम राजनीति में बहुत पीछे हैं। अमेरिकन फॉर हिंदू सम्मेलन का आयोजन अमेरिकन फॉर हिंदू पॉलिटिकल एक्शन कमेटी द्वारा 20 अन्य डायस्पोरा के साथ किया जाता है। इस सम्मेलन में फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, बोस्टन, टेक्सास, शिकागो, कैलिफोर्निया आदि शहरों से लगभग 130 भारतीय अमेरिकी नेताओं के भाग लेने की बात कही गई। 

पीएम मोदी से मिली प्रेरणा

जापरा ने कहा कि वह पीएम मोदी की आगामी अमेरिकी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनमें भारत को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने की शक्ति है। वह बहुत कुछ करने में सक्षम है और हम उससे प्रेरित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: US Secret Document Case: इस बड़े मामले में पहले गिरफ्तार, फिर रिहा हुए ट्रंप, बाइडेन को बताया भ्रष्ट

वैदिक मंत्रोच्चार और प्रार्थना से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और प्रार्थना के साथ हुई। हिंदू अमेरिकन सम्मेलन का आयोजन अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय की दिक्कतों की तरफ अमेरिका के कानून निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करना था। कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी सांसद रिचर्ड मैकोर्मिक ने कहा कि अमेरिकी हिंदुओं के पास अगला राष्ट्रपति चुनने की ताकत है। उन्होंने कहा कि मैं ये बात सिर्फ कह नहीं रहा हूं बल्कि मुझे लगता है कि आप लोगों में वो क्षमता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़