अमेरिका ने की तिब्बती बौद्ध संस्थान को गिराने की निंदा

वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन द्वारा लारूंग गार तिब्बती बौद्ध संस्थान को गिराए जाने की निंदा की है। यह तिब्बत में बौद्ध शिक्षा के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडिउ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को संवाददाताओं को बताया, ''हम चिंतित हैं कि चीनी अधिकारियों ने संस्थान के नेताओं की मंजूरी के बिना ही लारूंग गार तिब्बती बौद्ध संस्थान के आवासों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम अधिकारियों से गुजारिश करते हैं कि वह तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को रोकें और किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधी चिंता का निदान करने के लिए संस्थान के नेताओं से इस तरह से विचार विमर्श करें जिससे तिब्बतियों द्वारा अपनी धार्मिक अस्थाओं का अनुसरण करने के अधिकार का हनन न करता हो। लारूंग गार को दुनिया में सबसे बड़ा तिब्बती बौद्ध संस्थान माना जाता है। चीनी अधिकारियों ने पिछले महीने कई मठ संबंधी आवासों को गिराना शुरू कर दिया था। ह्यूमन राइट्स वॉच ने मांग की थी कि चीन लारूंग गार में इमारतों को गिराने की योजना को निलंबित कर दे।
अन्य न्यूज़