न्यूयार्क में हिंदू पुजारी पर हुए हमले पर अमेरिकी कांग्रेस ने जताई नाराजगी
अमेरिकी कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों ने क्वींस में हिंदू पुजारी पर ‘‘नृशंस’’ हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा है वे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं। ग्लेन ओक्स, क्वींस में शिवशक्ति पीठ मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी जी पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया जिसने कथित रूप से कहा कि ‘‘यह मेरा क्षेत्र है।’
न्यूयार्क। अमेरिकी कांग्रेस के प्रमुख सदस्यों ने क्वींस में हिंदू पुजारी पर ‘‘नृशंस’’ हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा है वे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ खड़े हैं। ग्लेन ओक्स, क्वींस में शिवशक्ति पीठ मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी जी पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया जिसने कथित रूप से कहा कि ‘‘यह मेरा क्षेत्र है।’’ पिक्स11 की खबर के अनुसार पुरी के चेहरे सहित पूरे शरीर पर खरोंच और चोटें आयी हैं। पिक्स 11 ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात मंदिर में कहा, ‘‘मैं थोड़ा दर्द में हूं।’’
Our Country is Free, Beautiful and Very Successful. If you hate our Country, or if you are not happy here, you can leave!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 16, 2019
क्वींन के हिस्सों नसाऊ और सुफोक काउंटीज सहित न्यूयार्क के तीसरे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी कांग्रेस सांसद टॉट सुओजी ने कहा कि वह हिंदू स्वामी पर क्वींस में हाल में हुए हमले की ‘‘कड़ी’’ निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रांत और पूरे अमेरिका में हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता के साथ खड़ा रहूंगा। भगवान स्वामी जी को ताकत दे कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं।
इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क मंदिर के पास हिंदू पुजारी पर हमला, 52 वर्षीय हमलावर गिरफ्तार
न्यूयार्क सिटी के छठे कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद ग्रेस मेंग ने भी हमले की निंदा करते हुए एक कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारे नगर में हिंदू पुजारी पर हिंसक हमले से मैं बहुत दुखी हूं। इस तरह का हमला अमेरिका की संस्कृति के खिलाफ है और जिस व्यक्ति ने यह घृणित अपराध किया है वह कायर है।
अन्य न्यूज़