अमेरिका-तालिबान वार्ता: अमेरिकी दूत ने अफगान राष्ट्रपति से की मुलाकात

us-envoy-meets-afghan-president-to-discuss-us-taliban-talks
[email protected] । Sep 2 2019 1:01PM

अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राजदूत जालमे खलीलजाद ने राष्ट्रपति अशरफ गनी से काबुल में मुलाकात की और उन्हें तालिबान के साथ हाल ही में हुई बातचीत की जानकारी दी। तालिबान के साथ अफगानिस्तान में संघर्ष समाप्त करने के लिए बातचीत हो रही है।

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राजदूत जालमे खलीलजाद ने राष्ट्रपति अशरफ गनी से काबुल में मुलाकात की और उन्हें तालिबान के साथ हाल ही में हुई बातचीत की जानकारी दी। तालिबान के साथ अफगानिस्तान में संघर्ष समाप्त करने के लिए बातचीत हो रही है।

इसे भी पढ़ें: गोलियों की आवाज से दहला कुंदुज शहर, अफगान बलों ने तालिबानयों का डट कर किया मुकाबला

गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दिकी ने पुष्टि की है कि यह बैठक कतर से खलीलजाद के यहां पहुंचने के शीघ्र बाद राष्ट्रपति निवास में रविवार रात हुई। कतर में तालिबान के साथ नौंवे चरण की वार्ता बिना किसी अंतिम निर्णय के खत्म हुई थी।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान के पुली खुमारी शहर पर किया हमला

सिद्दिकी ने सोमवार को कहा कि इस बैठक का ब्यौरा राष्ट्रपति निवास जल्द ही जारी करेगा। खलीलजाद ने सप्ताहांत में कहा था कि अमेरिका और तालिबान समझौते के करीब हैं। हालांकि इस बीच तालिबान ने कुंदुज प्रांत और बगलान प्रांत की राजधानियों में हमले किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़