अमेरिका में आव्रजन अधिकारियों ने बुजुर्ग सिख महिला को हिरासत में लिया, परिवार ने रिहाई की मांग की

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हरजीत कौर 30 से अधिक वर्षों से उत्तरी कैलिफोर्निया के ईस्ट बे में रह रही हैं। उन्हें इस सप्ताह के शुरू में नियमित जांच के दौरान आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों ने हिरासत में लिया।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आव्रजन अधिकारियों ने 73 वर्षीय एक सिख महिला को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह अमेरिकी एजेंसी में नियमित जांच के लिए गई थी। उसके बाद महिला के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने विरोध जताया और चिंता जाहिर की।

एक गैर-लाभकारी समाचार पोर्टल बर्कलेसाइड की रिपोर्ट के अनुसार, 73 वर्षीय हरजीत कौर 30 से अधिक वर्षों से उत्तरी कैलिफोर्निया के ईस्ट बे में रह रही हैं। उन्हें इस सप्ताह के शुरू में नियमित जांच के दौरान आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) अधिकारियों ने हिरासत में लिया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कौर के परिवार ने समुदाय के सैकड़ों सदस्यों के साथ मिलकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और कौर की तत्काल रिहाई की मांग की।कौर को सोमवार को उस समय हिरासत में लिया गया था जब आईसीई ने उन्हें अतिरिक्त कागजात जमा करने के लिए सैन फ्रांसिस्को कार्यालय आने को कहा था। रिपोर्ट में कहा गया है, उन्हें बेकर्सफील्ड के एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़