अमेरिकी गणितज्ञ की मृत्यु समलैंगिक घृणा अपराध: ऑस्ट्रेलिया ने जांच में कहा

US mathematician death a gay hate crime, says Australia inquest

युवा अमेरिकी गणितज्ञ की मौत के मामले में विभिन्न न्यायिक जांचों के बाद यह बात सामने आयी है कि यह समलैंगिकों के प्रति घृणा अपराध का मामला है।

सिडनी। युवा अमेरिकी गणितज्ञ की मौत के मामले में विभिन्न न्यायिक जांचों के बाद यह बात सामने आयी है कि यह समलैंगिकों के प्रति घृणा अपराध का मामला है। गणितज्ञ का शव सिडनी में एक पहाड़ी के नीचे नग्न अवस्था में मिला था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर, 1988 में हुई 27 वर्षीय स्कॉट रसेल जॉनसन की हत्या के मामले में यह निष्कर्ष तीन न्यायिक जांच के बाद आया है।

उस दौरान पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। इससे पहले सिर्फ एक ऐसा मामला हुआ है, जब किसी एक मुकदमे के लिए तीन न्यायिक जांच की गई हों। वह मामला एक जानवर द्वारा बच्ची को मारने का था। न्यू साऊथ वेल्स राज्य के अधिकारी माइकल बार्नेस ने अपने फैसले में कहा है, ‘‘मेरे विचार से, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि स्कॉट ने आत्महत्या की होगी।’’ उनका कहना है कि स्कॉट अज्ञात लोगों द्वारा किये गये हमले या धमकी के कारण पहाड़ी से गिरा। उन लोगों ने स्कॉट पर हमला इसलिए किया था क्योंकि वह उसे समलैंगिक मानते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़