अमेरिका को ईरान में विरोध प्रदर्शन के मिले 32000 वीडियो फुटेज, जांच शुरू

us-says-iran-may-have-killed-1000-iran-protestors
[email protected] । Dec 6 2019 3:15PM

अमेरिका ने कहा कि ईरान में विरोध प्रदर्शन में अबतक 1000 से अधिक ईरानी नागरिकों की हत्या हुई होगी। विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने कहा कि अमेरिका को किसी साइट से 32000 वीडियो फुटेज मिले हैं जो ईरान सरकार की बर्बरता का खुलासा करते हैं। विदेश मंत्रालय इसमें हर फुटेज की जांच कर रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले महीने ईरान में शुरु हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई में ईरान सरकार ने संभवत: 1000 से ज्यादा नागरिकों की हत्या की है। विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि ईरान की मौजूदा स्थिति देखते हुए संभव है कि प्रदर्शन शुरु होने से लेकर अबतक ईरानी सरकार की कार्रवाई में संभवत: 1000 से अधिक ईरानी नागरिकों की हत्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के बीच सब हो सकता है ठीक अगर ट्रंप मान लें यह शर्त

सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बाद 15 नवंबर से ईरान में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। हुक ने कहा कि अमेरिका को किसी साइट से 32000 वीडियो फुटेज मिले हैं जो ईरान सरकार की बर्बरता का खुलासा करते हैं। विदेश मंत्रालय इसमें हर फुटेज की जांच कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: PM मेहदी के इस्‍तीफे की घोषणा के बावजूद सुलग रहा है इराक, प्रदर्शन जारी

किसी फुटेज का हवाला देते हुए हुक ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी ईरान के शहर मशहर में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरुद्ध करने पर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी सुरक्षा बलों ने बिना चेतावनी दिए प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनों में हजारों ईरानी नागरिक घायल हो गए हैं और कम से कम 7000 प्रदर्शनकारी हिरासत में है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि ईरान में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है और विदेश मंत्रालय इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जानकारी कांग्रेस को देगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़