मालद्वीव को 95 लाख डॉलर की अतिरिक्त सहायता मुहैया कराएगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने मालद्वीव के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत उसे 95 लाख डॉलर की सहायता देने का इरादा जाहिर किया है। मालद्वीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में साझा हितों पर चर्चा की। उन्होंने साथ ही मुक्त तथा स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में रासायनिक गोदामों में लगी आग, जिंदा जलने से 69 लोगों की मौत
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलैडिनो ने बताया कि शाहिद ने मालद्वीव के लोकतंत्र और भविष्य में समृद्धि को जीवंत बनाए रखने में उनकी सरकार के सुधार के प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।
Today, @SecPompeo welcomed Maldivian Foreign Minister @abdulla_shahid to @StateDept. They discussed their common interest in deepening bilateral ties between the U.S. and #Maldives, and their shared commitment to a free and open #IndoPacific region. https://t.co/XmWZypXiH5 pic.twitter.com/boMHgzG2xw
— Robert Palladino (@StateDeputySPOX) February 20, 2019
पलैडिनो ने कहा, ‘‘पोम्पिओ ने मालद्वीव के लिए 97 लाख डॉलर की अतिरिक्त सहायता के लिए विदेश मंत्रालय के कांग्रेस के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई और अमेरिका-मालद्वीव साझेदारी के प्रति मजबूत समर्थन व्यक्त किया है।’’ उन्होंने कहा कि पोम्पिओ ने न्यायिक सुधार, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था के प्रति मालद्वीव की प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
अन्य न्यूज़