वेनेजुएला सेना ने दो पत्रकारों को राष्ट्रपति महल के पास पकड़ा

[email protected] । Aug 19 2016 11:04AM

विदेशी मीडिया के लिए काम करने वाले वेनेजुएला के दो पत्रकारों ने कहा है कि सेना ने उन्हें तब हिरासत में ले लिया जब वे राष्ट्रपति महल के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे।

काराकस। विदेशी मीडिया के लिए काम करने वाले वेनेजुएला के दो पत्रकारों ने कहा है कि सेना ने उन्हें तब हिरासत में ले लिया जब वे राष्ट्रपति महल के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस घटना की निंदा के साथ ही उनकी रिहायी की मांग उठने लगी है। रेडियो फ्रांस इंटरनेशनल और कोलंबिया के आरसीएन रेडियो के संवाददाता एंड्रिना फ्लोरिस और कोलंबियन नेटवर्क रेड मास के संवाददाता जॉर्ज पेरेज वैलेरी ने गुरुवार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कार्यालय के पास हिरासत में लिये जाने के बाद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

पेरेज वैलेरी ने लिखा, ‘‘पहले उन्होंने हमें अल कैलवैरियो में हिरासत में लिया। उसके बाद वे हमें एक सेना की चौकी पर लेकर गए। अब हम फोर्ट तिउना में हैं।’’ देश के पत्रकारों के संघ एसएनटीपी ने कहा कि पत्रकारों को सैन्य गुप्तचर मुख्यालय ले जाया गया है। यूनियन ने एक बयान में कहा कि उन पर ‘‘राष्ट्रपति के कोरिडोर’’ में रिकार्डिंग करने का आरोप है। उसने कहा, ‘‘एसएनटीपी इन पत्रकारों को तत्काल रिहा करने की मांग करता है तथा यदि हमारे सहयोगियों को कुछ होता है इसके लिए रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज और सेना कमांडर एंटोनियो बेनावाइड्स टोरेस जिम्मेदार होंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़