वैश्विक स्थिरता का आधार...स्टार्मर के साथ जॉइंट प्रेस मीट में ब्रिटेन के साथ भारत के रिश्तों पर क्या बोले पीएम मोदी

Britain
@MEAIndia
अभिनय आकाश । Oct 9 2025 12:46PM

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज, प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ, शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है। यह बहुत खुशी की बात है कि ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय अब भारत में अपने परिसर खोलने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापक आर्थिक व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर के बाद भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्टारमर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इसी जुलाई में ब्रिटेन की मेरी यात्रा के दौरान, हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए थे।

इसे भी पढ़ें: मैं किसी से छिप कर नहीं मिलती, आजम खान की BSP में एंट्री को लेकर ये क्या बोल गईं मायावती?

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज, प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ, शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है। यह बहुत खुशी की बात है कि ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय अब भारत में अपने परिसर खोलने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और ब्रिटेन के बीच कल व्यावसायिक नेताओं का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन हुआ। आज, हम इंडिया-यूके सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करेंगे। इन सब से भारत-यूके सहयोग को और मज़बूत करने के सुझाव और संभावनाएँ सामने आएँगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़