कंगाल पाकिस्तान का क्या हो गया हाल, जानें कैसे बद से बदतर हुई देश की GDP

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 24 2023 7:48PM

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक खबर सामने आई है। संवेदनशील मूल्य सूचकांक (एसपीआई) द्वारा मापी गई अल्पकालिक मुद्रास्फीति 22 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए वर्ष-दर-वर्ष (YoY) 46.65 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में बड़ी वृद्धि से प्रेरित है, डेटा साझा किया गया पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) द्वारा शुक्रवार को दिखाया गया।

आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान में हालात ऐसे हो गए हैं कि निर्वाचन आयोग को चुनाव तक टालने पड़ गए। देश इस वक्त गहरी आर्थिक मुसीबत और राजनीति टकराव के दौर से गुजर रहा है। इस संवैधानिक संकट से पूरी शासन व्यवस्था के लिए कठिन चुनौती खड़ी हो गई है। इस बीच आयोग का ये झूठ भी बेनकाब हो गया है कि उसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों के कारण चुनाव टालने का फैसला लिया। वहीं पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक खबर सामने आई है। संवेदनशील मूल्य सूचकांक (एसपीआई) द्वारा मापी गई अल्पकालिक मुद्रास्फीति 22 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए वर्ष-दर-वर्ष (YoY) 46.65 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में बड़ी वृद्धि से प्रेरित है, डेटा साझा किया गया पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) द्वारा शुक्रवार को दिखाया गया।

इसे भी पढ़ें: आर्मी चीफ पर पोस्‍ट करना पड़ा भारी, PTI के सोशल मीडिया प्रमुख को किया गया गिरफ्तार, इमरान बोले- अब बहुत हो गया

पिछले सप्ताह लघु अवधि की मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 45.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी। सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर, टमाटर, आलू और गेहूं का आटा महंगा होने से अल्पकालिक मुद्रास्फीति में 1.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एसपीआई देश भर के 17 शहरों में 50 बाजारों के सर्वेक्षण के आधार पर 51 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की निगरानी करता है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 26 वस्तुओं के दाम बढ़े, 12 के दाम घटे और 13 के दाम स्थिर रहे। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: US में Hurriyat समर्थक पाकिस्तानी Kashmir मुद्दे पर चर्चा के दौरान डाल रहे थे खलल, उठा कर बाहर फेंक दिये गये

उच्चतम वार्षिक वृद्धि

प्याज: 228.28पीसी

सिगरेट: 165.88 पीसी

गेहूं का आटा: 120.66pc

Q1 के लिए गैस शुल्क: 108.38 पीसी

डीजल: 102.84 पीसी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़