भारत विरोधी उस्मान की हत्या पर ट्रंप ने जो किया, मोदी भी हैरान!

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Dec 20 2025 11:53AM

उस्मान हादी वही जिहादी था जिसने जुलाई अगस्त में पाकिस्तान के इशारों पर शेख हसीना के खिलाफ छात्र आंदोलन खड़ा किया था। इसने ही इंकलाब मंच नाम का एक संगठन खड़ा किया था।

बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद एक बार फिर से पूरे देश में हिंसा भड़क उठी है। बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। कट्टरपंथियों की भीड़ ने मीडिया दफ्तरों, हसीना समर्थक नेता और हिंदुओं के घरों को फूंकना शुरू कर दिया है। भारतीय प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। चटगांव में भारतीय उच्च आयोग पर पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी गई। भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। यह नहीं बल्कि इसी बीच एक दीपपू चंद्र नाम के हिंदू युवक को भीड़ ने पहले तो जमकर पीटा फिर उसे पेड़ से लटका कर जिंदा जला दिया। बांग्लादेश में भड़की हिंसा उस्मान हादी की हत्या के जवाब में हो रही है।

इसे भी पढ़ें: नाबालिगों के साथ अय्याशी, Epstein Files की 92 तस्वीरें लीक, 6 लड़कियों से घिरे ट्रंप...

उस्मान हादी वही जिहादी था जिसने जुलाई अगस्त में पाकिस्तान के इशारों पर शेख हसीना के खिलाफ छात्र आंदोलन खड़ा किया था। इसने ही इंकलाब मंच नाम का एक संगठन खड़ा किया था। जिसने शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट करा आया और कई हिंदुओं का खून बहाया। यह वही उस्मान हादी था जिसकी ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा तैयार करने में बड़ी भूमिका थी। वो नक्शा जिसमें भारत के हिस्से को बांग्लादेश में दिखाया गया था। इसीलिए अब उसकी हत्या को लेकर कट्टरपंथी भड़के हुए हैं। दंगाई भीड़ के साथ ही यूनुस यह दावा कर रहा है कि हादी की हत्या करके हमलावर भारत भाग गए हैं। लेकिन अभी तक ना तो मोहम्मद यूनुस की सरकार ने और ना ही आरोप लगाने वाले दूसरे जिहादियों ने इन दावों को सही साबित करने के लिए कोई भी पुख्ता सबूत पेश नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: US airstrikes on Syria: Syria में अमेरिकी स्ट्राइक, ISIS से खूनी बदला

भारत ने बांग्लादेश के नेताओं की तरफ से लगाए जा रहे इन सभी फर्जी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को तख्तापलट कराने वाले उस्मान हादी की हत्या के बाद अमेरिका ने जो किया है वो भारतीयों का खून खोला देगा। दरअसल कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले हिंदू युवक को जिस तरह से कट्टरपंथियों की भीड़ ने जिंदा जलाकर मारा उस पर अमेरिका या ट्रंप की ओर से इन जिहादियों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं निकला और ना ही इस खौफनाक हत्या की निंदा की गई। लेकिन अब जब भारत विरोधी और हसीना विरोधी की हत्या हो गई है तो अमेरिका उसके लिए आंसू बहाने आ गया है।

इसे भी पढ़ें: 200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

दरअसल हादी की मौत पर अमेरिका के दूतावास ने उसके परिवार और समर्थकों से दुख जताया। साथ ही अमेरिका के दूतावास की ओर से हादी के जनाजे में शामिल होने की भी बात कही गई है। अब आप समझ सकते हैं कि अमेरिका किस तरह से बांग्लादेश में अपना दोहरा चरित्र दिखा रहा है। । एक हिंदू युवक को मुस्लिम भीड़ जिंदा जलाकर मार देती है। उस पर अमेरिका कुछ नहीं बोलता और एक जिहादी के लिए किस तरह हमदर्दी दिखाई जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़