जहां खालिस्तानियों ने उतारा था झंडा, वहीं भारतीयों ने फहराया तिरंगा,खालिस्तान समर्थकों से 'हमारे भाई हो भाई' कहते नज़र आए

Khalistanis
ANI
अभिनय आकाश । Mar 25 2023 2:14PM

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय इकट्ठा हुए। खालिस्तान समर्थकों के सामने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। सभी के हाथों में तिरंगे भी नजर आए और खालिस्तान समर्थकों से 'हमारे भाई हो भाई' कहते नज़र आए।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी ग्रुप ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने यह हमला भारत में खालितस्तान समर्थक अमृपाल पर हो रही कार्रवाई के मद्देनजर किया था। इस कार्रवाई से नाखुश भारतीय शुक्रवार को दूतावास के सामने इकट्ठा हुए और देश के समर्थन में नारे लगाए। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय इकट्ठा हुए। खालिस्तान समर्थकों के सामने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। सभी के हाथों में तिरंगे भी नजर आए और खालिस्तान समर्थकों से 'हमारे भाई हो भाई' कहते नज़र आए।

इसे भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमले के विरोध में भारतीय-अमेरिकियों ने रैली निकाली

बता दें कि 19 मार्च को सैन फ्रांसिस्को में रविवार को सुबह करीब चार बजकर 20 मिनट पर यह घटना हुई। दूतावास में लगे सीसीटीवी में इस कृत्य के कुछ हिस्से कैद भी हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि दाढ़ी वाले दो पुरुषों जिन्होंने टोपी पहन रखी थी, ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मिशन के प्रवेश द्वार पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और इमारत को आग लगाने की कोशिश की। इन दोनोंकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़