F-35 का फ्यूज कंडक्टर किसने निकाल लिया, अब तो कबाड़ हो रहे UK के प्लेन की भारत भी ले रहा मौज

केरल टूरिजम ने इसका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए किया है। केरल टूरिजम के आधिकारिक एक्स हँडल से एक पोस्ट की गई है। इसमें F-35 बी की फोटो पोस्ट की है और लिखा है कि केरल ऐसी डेस्टिनेशन है जिसे आप कभी छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसमें एफ-35 को कहते दिखाया है कि केरल इतनी अमेजिंग जगह है कि मैं यहां से जाना नहीं चाहता। 14 जून की रात करीब 9:30 बजे तिरुवनंतपुरम में ब्रिटेन का F-35 उतरा। इस जेट ने ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भरी थी।
ब्रिटिश नेवी का लड़ाकू जहाज क्या नारियल का तेल डालने से उड़ जाएगा। दुश्मनों पर बम और मिसाइलें दागने वाला ये जहाज क्या चिकेन और पराठे खाता है। ब्रिटिश फाइटर जेट का आखिर फ्यूज कंडक्टर किसने निकाल दिया? ऐसे संजीदा सवालों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। ब्रिटेन की नेवी का सबसे आधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट एफ 35 बी करीब 18 दिनों से केरल के तिरुवंतपुरम में अटका हुआ है। विमान 14 जून को भारत में लैंड हुआ था और अभी तक केरल में ही है। ये विमान यूके के युद्धपोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ अरब सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहा था। लेकिन फ्यूल समस्या के कारण इसे अचानक भारत में लैंड करवाना पड़ा। इसकी इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें: मिसाइलों से लैस F-35 जेट जासूसी करने के इरादे से चुपचाप घुसा? भारत के कब्जे में दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान की क्या है कहानी?
केरल टूरिज्म का पोस्ट क्यों हो रहा वायरल
अब केरल टूरिजम ने इसका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए किया है। केरल टूरिजम के आधिकारिक एक्स हँडल से एक पोस्ट की गई है। इसमें F-35 बी की फोटो पोस्ट की है और लिखा है कि केरल ऐसी डेस्टिनेशन है जिसे आप कभी छोड़ना नहीं चाहेंगे। इसमें एफ-35 को कहते दिखाया है कि केरल इतनी अमेजिंग जगह है कि मैं यहां से जाना नहीं चाहता। 14 जून की रात करीब 9:30 बजे तिरुवनंतपुरम में ब्रिटेन का F-35 उतरा। इस जेट ने ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर HMS प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भरी थी।
जासूसी करने के इरादे से क्या हुआ था दाखिल
खराब मौसम और कम फ्यूल के कारण यह जेट अपने कैरियर पर वापस लैंड नहीं कर सका। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम ने इसे डिटेक्ट किया और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैडिंग की इजाजत दी। लैंडिंग के बाद एयरफोर्स ने जेट को ईंधन और रसद सहायता प्रदान की। हालांकि कई लोग कह रहे है कि अमेरिका का ये एफ 35 विमान जो ब्रिटेन के पास था वो हिंदुस्तान की सरहद के अंदर घुसकर जासूसी करने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वो इंडियन एयर स्पेस में घुसा हमने उसे डिटेक्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर कर दिया। लेकिन कहानी केवल एफ 35 की इमरजेंसी लैंडिग की नहीं है। लेकिन कहानी केवल इतने भर नहीं है। हिंदुस्तान ने अमेरिका और ब्रिटेन को नाको चने चबाने का काम किया है।
Kerala, the destination you'll never want to leave.
— Kerala Tourism (@KeralaTourism) July 2, 2025
Thank you, The Fauxy.#F35 #Trivandrum #KeralaTourism pic.twitter.com/3lei66a5T2
अन्य न्यूज़













