सेना भेजूं क्या? G7 की बैठक छोड़ जोश में निकले ट्रंप को क्यों बदलना पड़ा अपना ईरान प्लान? भारत के पक्के दोस्त का दिखा 1971 वाला अंदाज

Trump
@realDonaldTrump
अभिनय आकाश । Jun 21 2025 1:33PM

जी7 की बैठक से आनन फानन में निकले डोनाल्ड ट्रंप जब अपने एयर फोर्स वन विमान की ओर बढ़ रहे थे तो पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सीजफायर से कुछ बड़ा मैं सोच रहा हूं। अब ये बड़ा क्या होता है ये तो ट्रंप ही जानें।

ईरान और इजरायल की लड़ाई का नौवां दिन चल रहा है। पिछले हफ्ते चलते फिरते लोग अब आंकड़े बनते जा रहे हैं। न इजरायल के हवाई हमले रुक रहे हैं और ना ईरान की मिसाइलें। एक एक दिन खिंचती लड़ाई ईरान और इजरायल के संसाधनों को निचोड़ रही है। ईरान के पास मिसाइल लॉन्चर्स कम होते जा रहे हैं। एयर डिफेंस सिस्टम होने के चलते इजरायल का हमला ज्यादा सफल होता है और ईरान में तबाही व्यापक है। दूसरी तरफ इजरायल अब अपने साथ वो सब होता देख रहा है जैसा कभी गाजा में होता था। ईरान की मिसाइलें कभी बंदरगाह पर गिरती तो कभी रिफाइनरी पर गिरती है। बेंजामिन नेतन्याहू पूरे मूड में नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि तानाशाहों से हमले की पूरी कीमत वसूली जाएगी। लेकिन इन सब के बीच एक शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। जो बातें तो खूब बड़ी बड़ी करता है, लेकिन फैसलों में अनिश्चिचितता साफ नजर आती है। हम बात दुनिया के चौधरी और विश्व के स्वयघोषित संरक्षक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Putin का साथ पाकर ईरान का जोश हाई, निकाल दी खोरर्मशहर, भागे भागे अमेरिका पहुंचे नेतन्याहू

जी7 की बैठक से आनन फानन में निकले डोनाल्ड ट्रंप जब अपने एयर फोर्स वन विमान की ओर बढ़ रहे थे तो पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सीजफायर से कुछ बड़ा मैं सोच रहा हूं। अब ये बड़ा क्या होता है ये तो ट्रंप ही जानें। लेकिन जिस तरह से उसके बाद सिचुएशन रूम में रक्षा मंत्री और  सलाहकारों के साथ ट्रंप की मीटिंग का दौर शुरू हुआ। लगा कि अब तो ईरान पर हमला किसी भी क्षण हो सकता है। लेकिन फिर आता है किंतु परंतु वाला बयान कि ईरान पर हमला कर भी सकते हैं और नहीं भी। मतलब तीसरे वर्ल्ड वॉर की संभावना जो रूस और यूक्रेन युद्ध के वक्त से जताई जा रही थी वो तो मानो लगता है कि इस बार भी बस होते होते रह गया। 

इसे भी पढ़ें: Asim Munir की सिफारिश के बाद ट्रंप को मिलेगा Nobel Prize? नमक का हक अदा कर रहा पाकिस्तान

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा कर दी है। इससे अमेरिका की पश्चिम एशिया नीति को बड़ा झटका लग सकता है। जानकार मानते हैं कि ये गठबंधन युद्ध की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकता है। पुतिन कह चुके हैं कि वो ईरान को मदद करने के लिए तैयार हैं। इजरायल के खिलाफ अपनी सैन्य ताकत मीडिल ईस्ट में डिप्लॉय करने के लिए रेडी हैं। जिसके बाद अमेरिका ने ईरान पर हमले का प्लान बदल लिया। जी7 की बैठक छोड़ उल्टे पैर अमेरिका लौटने वाले ट्रंप किसी भी एक्शन से इनकार कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह रूस की चेतावनी है। रूस ने चेतावनी दी है कि ईरान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला ठीक नहीं है। ये बड़े परमाणु हादसे को जन्म दे सकता है। ईरान के खिलाफ ये अटैक भयावह होगा। 

इसे भी पढ़ें: हाथाों में तिरंगा, जुबां पर भारत माता की जय का नारा, Operation Sindhu के तहत लौटे भारतीयों का खुशनामा नजारा

अब पुतिन ईरान को सपोर्ट करने के लिए खुद पेशकश कर रहे हैं। चाहे एयर डिफेंस सहयोग हो या कुछ और इस जंग में रूस ईरान की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुतिन ने कहा है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है। संघर्ष की संभावना बढ़ रही है। इसके साथ ही पुतिन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूस और ईरान एक ही ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं। 

Latest World News in Hindi at Prabhasakshi  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़