भारत में KFC और Pizza Hut लाने वाले भारतवंशी अजय बंगा को बाइडेन क्यों बनाना चाहते हैं World Bank का सीईओ

 Ajay Banga
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 24 2023 2:14PM

भारत में शिक्षा ग्रहण कर अमेरिका में अपनी काबिलियत की धाक जमाने वाले अजय बंगा ने अपनी मेहनत, संघर्ष और सफलता की कहानी खुद ही लिखी। उन्होंने जलंधर और शिमला से स्कूलिंग की।

भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए सीईओ होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अजय बंगा के नाम की घोषणा की है। बंगा मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ रह चुके हैं। व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने "विकासशील देशों में अग्रणी सफल संगठनों के व्यापक अनुभव और वित्तीय समावेशन और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी बनाने" के आधार पर बंगा को विश्व बैंक पद के लिए नामित किया था। 

इसे भी पढ़ें: Ukraine टेंशन के बीच अमेरिका और रूस के दो शीर्ष नेताओं का आगमन, G20 बैठक में ब्लिंकेन, लावरोव की मेजबानी करेगा भारत

बाइडेन ने किया नॉमिनेट 

राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान में कहा, ‘‘अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिये विशिष्ट रूप से उपयुक्त हैं।’’ तिरसठ साल के बंगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं। इससे पहले, वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। बाइडन ने कहा, ‘‘अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है। ये वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं...।’’  

कैसा रहा सफर 

बंगा का निश्चित रूप से वैश्विक कंपनियों के शीर्ष पर एक सफल कार्यकाल रहा है, विशेष रूप से जुलाई 2010 से 31 दिसंबर, 2020 तक मास्टरकार्ड में सीईओ के रूप में। इस दौरान मास्टरकार्ड कथित तौर पर दुनिया की 21वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई, बंगा के सत्ता में आने से पहले 256वें ​​स्थान पर थी। इसके अलावा, कंपनी ने इस अवधि में अपने शेयरधारकों को 1,581 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया, जो उसी समय में S&P 500 इंडेक्स के लगभग पांच गुना था। बंगा वर्तमान में यूएस इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस-चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन उनकी जड़ें भारत में दृढ़ता से आधारित हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के Enron scandal से की जा रही है भारत के अडाणी संकट की तुलना? जानें कैसे एक रिपोर्ट ने अरबों की कंपनी का दीवाला निकाला

भारत में पिज्जा हट-केएफसी खोलने में बड़ी भूमिका निभाई

भारत में शिक्षा ग्रहण कर अमेरिका में अपनी काबिलियत की धाक जमाने वाले अजय बंगा ने अपनी मेहनत, संघर्ष और सफलता की कहानी खुद ही लिखी। उन्होंने जलंधर और शिमला से स्कूलिंग की। दिल्ली विश्वविद्य़ालय से ग्रेजुएशन और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया। 1981 में उन्होंने नेसले इंडिया में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी ज्वाइन किया। इसके बाद वे पेप्सिको के रेस्टोरेंट डिवीजन का हिस्सा बने। दारीकरण के दौर में भारत में केएफसी और पिज्जा हट को लाने में अजय बंगा का बड़ा योगदान रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़