विकिलीक्स के संस्थापक असांजे ने ऑस्ट्रेलिया से राजनयिक संरक्षण की मांग की

wikileaks-founder-julian-assange-seeks-diplomatic-protection-from-australia

इस पत्रकारिता ने कई पुरस्कार जीते हैं और कई लोगों को बचाया है। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर असांजे की वकील जेनिफर रोबिनसन ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से मामले में दखल देने के लिए नई अपील की।

मेलबर्न। विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया की सरकार से राजनयिक संरक्षण की मांग की। असांजे ने अमेरिकी सरकार के राज़ उजागर करने के आरोप में ब्रिटेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जूलियन असांज को हो सकती है सजा

असांजे ने बेलमार्श जेल से वीडियो लिंक के जरिए कहा कि मैं पत्रकारिता करने के लिए खुद को प्रत्यर्पण किए जाने के आगे समर्पण नहीं करना चाहता हूं। इस पत्रकारिता ने कई पुरस्कार जीते हैं और कई लोगों को बचाया है। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर असांजे की वकील जेनिफर रोबिनसन ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से मामले में दखल देने के लिए नई अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़