Rahul Gandhi की संसद सदस्यता मामले पर PM मोदी करेंगे कुछ हस्तक्षेप? अमेरिकी सांसद की तरफ से आया बड़ा बयान

Rahul Gandhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 25 2023 12:40PM

रो खन्ना ने ट्वीट करते हुए कहा कि संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी विचारधारा और भारत के मूल्यों के साथ विश्वासघात है। यह वह भारत नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपने जीवन के कई साल जेल में बिताए थे।” रो खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जहां देश में माहौल गरमा रहा है, वहीं अब इसकी सुगबुगाहट भारत के बाहर भी देखने को मिल रही है। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि यह कार्रवाई अनुचित है। खन्ना ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना गांधीवादी विचारधारा के साथ बड़ा विश्वासघात है। राहुल गांधी के खिलाफ यह कार्रवाई उनके मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने सवाल पूछा था कि 'सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है?' इस मामले में राहुल के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई करते हुए सूरत की अदालत ने उन्हें दोषी पाया और दो साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के समर्थन में वायनाड में कांग्रेस का प्रदर्शन, केरल में आज Black Day मनाएगी पार्टी

रो खन्ना ने ट्वीट करते हुए कहा कि संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी विचारधारा और भारत के मूल्यों के साथ विश्वासघात है। यह वह भारत नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपने जीवन के कई साल जेल में बिताए थे।” रो खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मोदी से दखल की मांग

खन्ना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की है। एक अन्य ट्वीट में रो खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, 'आपके पास भारतीय लोकतंत्र के हित में इस फैसले को बदलने की ताकत है।  वहीं, अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने राहुल की अयोग्यता को भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन करार दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़