संयुक्त राष्ट्र कर्मी को रिहा करने की विश्व निकाय की अपील ठुकराई

[email protected] । Aug 26 2016 11:27AM

इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के उस कर्मी को रिहा करने की विश्व निकाय की अपील ठुकरा दी है जिस पर हमास की मदद करने का आरोप है। इजराइल के राजदूत ने यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र। इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के उस कर्मी को रिहा करने की विश्व निकाय की अपील ठुकरा दी है जिस पर हमास की मदद करने का आरोप है। संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारी को इस आधार पर रिहा करने की अपील की थी कि उसे राजनयिक छूट प्राप्त है। इजराइल के राजदूत डेन्नी डेनॉन ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विधि मामलों के दफ्तर ने वहीद बोर्श को रिहा करने के लिए एक औपचारिक गुजारिश पत्र जारी किया था जो संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के लिए काम करता था।

अगस्त के शुरू में इजराइल की एक अदालत ने फिलस्तीन के 38 वर्षीय इंजीनियर पर गाजा में यूएनडीपी की एक परियोजना के 300 टन मलबे को हमास के लिए एक जेट्टी बनाने की खातिर भेजने का आरोप लगाया था। डेनॉन ने पत्र की प्रतिक्रिया में कहा, ''हम आतंकवादियों को छूट नहीं देते जो हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र में इजराइली मिशन की ओर से जारी किए गए एक बयान में उन्होंने कहा कि इजराइल कानून के मुताबिक चलता है और इस मामले में भी हम ऐसा ही करेंगे। विधि मामलों के कार्यालय ने दलील दी कि बोर्श को संयुक्त राष्ट्र कर्मी के तौर पर गिरफ्तारी और कानूनी प्रक्रिया से छूट मिली हुई है। साथ ही कार्यालय ने अनुरोध किया था कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को जेल में उससे मिलने की अनुमति दी जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़