Hindu New Year: 09 अप्रैल को हो रही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरूआत, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

Hindu New Year
Creative Commons licenses

09 अप्रैल 2024 को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन होगा। विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे और उनके मंत्री शनिदेव होंगे। ऐसे में इस पूरे साल मंगल और शनि का प्रभाव बना रहेगा।

वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक 09 अप्रैल 2024 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरुआत होने जा रही है। हांलाकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 01 जनवरी से नए साल की शुरूआत होती है। लेकिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए हिंदू वर्ष की शुरूआत होती है। इसी के हिंदू कैलेंडर की तिथियों के आधार पर ही सभी व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। बता दें कि इस बार नया हिंदू नववर्ष विक्रम संवत बेहद खास रहने वाला है।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, करीब 30 सालों बाद हिंदू नववर्ष की शुरूआत शुभ राजयोगों में होगी। 09 अप्रैल 2024 को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन होगा। इस दिन यानी की 09 अप्रैल को अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे और उनके मंत्री शनिदेव होंगे। ऐसे में इस पूरे साल मंगल और शनि का प्रभाव बना रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Numerology: पिता के लिए गुडलक लेकर आती हैं इस तारीख में जन्मी लड़कियां, मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा

हिंदू नववर्ष पर बन रहे 3 राजयोग

हिंदू नववर्ष की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शश राजयोग में हो रहा है। इसके अलावा इस दिन रेवती और अश्विनी नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है। इस दिन यानी की 09 अप्रैल को चंद्रमा गुरु की मीन राशि में होंगे। वहीं स्वयं शनि देव कुंभ राशि में विराजमान होकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे। वैदिक ज्योतिष की गणना के हिसाब से साल के पहले दिन सुबह 07:32 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग शुरू हो रहा है। नए हिंदू वर्ष के राजा मंगल और मंत्री शनिदेव के होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन इस सैल कुछ राशियों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में। 

वृषभ राशि

नए हिंदूवर्ष विक्रम संवत 2081 पर बने तीन शुभ योगों का सबसे ज्यादा प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में उन्हें बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा जो नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उनको भी अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। कार्यों में सफलता मिलने के साथ ही कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। इनकम के भी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। जो जातक कर्ज में डूबे हैं, उन्हें कर्ज से मुक्ति मिलेगा और व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिलेगा नई योजनाएं रफ्तार पकड़ेंगी। इसके साथ ही भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।

मिथुन राशि

नववर्ष विक्रम संवत 2081 मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ और लाभदायक रहने वाला होगा। इस दौरान जीवन में खुशियों के साथ अच्छी सफलता प्राप्ति का योग बन रहा है। जमीन-जायदाद में निवेश बढ़ सकता है और व्यापार में किसी के साझेदारी से अच्छा फायदा हो सकता है। इनकम में बढ़ोत्तरी के साथ अतिरिक्त आय के स्त्रोतों में इजाफा होगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। प्रेम जीवन जीने वाले जातकों का अपने साथी से मधुर संबंध होंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए भी हिंदू नववर्ष काफी शानदार रहने वाला है। इस दौरान धनु राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी। मुश्किल से भी मुश्किल काम आसानी से पूरे होंगे। जिससे आपका मन आनंदित रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। धन की कमी नहीं होगी और धन लाभ के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। इस पूरे साल आपके जीवन में धन की संपन्नता बनी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़