Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर्व पर जानें तिलक लगाने का सही तरीका
रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में 19 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन की तैयारियां घर-घर में शुरु हो गई हैं। इस विशेष दिन पर बहनें एक पवित्र धागा बांधती हैं जिसे राखी के नाम से जाना जाता है। वहीं, राखी बांधने से पहले बहन भाई के तिलक लगाती है। आइए जानते हैं तिलक लगाने का सही तरीका।
सावन का महीना चल रहा है और रक्षाबंधन के पावन त्योहार के साथ इसका समापन होगा। हर साल सावन की पूर्णिमा को यह पावन त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह 19 अगस्त, सोमवार को है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते के लिए खास महत्व रखता है। इस खास दिन पर बहनें पवित्र धागा बांधती हैं, जिसे राखी के नाम से जाना जाता है। गौरतलब है कि राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं। जागरूकता की कमी के कारण कई बहनें गलत तरीके से तिलक लगाती हैं। तिलक लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिसमें किस उंगली से तिलक लगाना है। आइए भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे से जानते हैं तिलक से जुड़ी कुछ खास बातें।
तिलक लगाने के लिए किस उंगली का उपयोग करना चाहिए?
ज्योतिषाचार्य के अनुसार भाई के माथे पर तिलक लगाते समय सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखने की जरूरत है, वह है उंगलियों का चयन। अगर भाई बहन से बड़ा है, तो उसे अनामिका उंगली से तिलक लगाना चाहिए, जो छोटी उंगली के बगल वाली उंगली है, जिसमें पारंपरिक रूप से सगाई की अंगूठी पहनी जाती है। वहीं अगर भाई छोटा है और बहन बड़ी है, तो अंगूठे से तिलक लगाना चाहिए।
तिलक के लिए सही उंगली का उपयोग करने का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रक्षाबंधन के अवसर पर जब बहनें अपने भाई को सही उंगली से तिलक लगाती हैं, तो इसका भाई के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिषी ने बताया कि जब छोटी बहन अपनी अनामिका उंगली से तिलक लगाती है, तो इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, जब बड़ी बहन सही उंगली से तिलक लगाती है, तो इससे भाई के जीवन में तरक्की आती है।
इसके अलावा, ध्यान रखें कि तिलक सीधी रेखा में लगाया जाए, टेढ़ा-मेढ़ा नहीं। तिलक लगाने के बाद उस पर चावल के दाने भी रखने चाहिए, क्योंकि इसके बिना तिलक अधूरा माना जाता है।
अन्य न्यूज़