Rudraksha Niyam: भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी रुद्राक्ष की उत्पत्ति, जानिए किन लोगों नहीं पहनना चाहिए

धार्मिक मान्यता है कि रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति को अपने जीवन में अनगिनत लाभ देखने को मिलते हैं। लेकिन सभी लोगों को रुद्राक्ष धारण करने से बचना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए।
नुकसान हो सकता है
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करने से पहले अच्छे ज्योतिष सलाह लेनी चाहिए। बिना ज्योतिष की सलाह के रुद्राक्ष धारण करने से आपको नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Ratna: तरक्की और सफलता पाने के लिए पहनना चाहिए ये रत्न, करियर और कारोबार में होगा लाभ
भूलकर भी न करें ये गलती
बता दें कि रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं, ऐसे में अगर आप गलत रुद्राक्ष धारण करते हैं, तो इससे आपको जीवन में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ ही कुछ सेहत संबंध परिस्थितिय़ों में भी रुद्राक्ष पहनने की मनाही होती है। रुद्राक्ष को धारण करने से शरीर में तेज ऊर्जा का प्रभाव होता है।
किन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए रुद्राक्ष
प्रेग्नेंसी में भी रुद्राक्ष को धारण करना सही नहीं माना जाता है। क्योंकि रुद्राक्ष से निकलने वाली ऊर्जा गर्भ में पलने वाले बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकती है। वहीं फैशन के लिए रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। अगर आप ईश्वर पर विश्वास नहीं रखते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए।
जो लोग मांस मदिरा का सेवन करते हैं, उनको भी रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। वरना आपको बुरे परिणाम मिल सकते हैं। इसी के साथ श्मशान या शव यात्रा में जा रहे लोगों को भी रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए।
अन्य न्यूज़












