तिजोरी को रखें सही दिशा में, नहीं होगी पैसे की कमी

Vastu Tips

धन के देवता कुबेर हैं और इसीलिए धन को पूजनीय माना गया है। इसी कड़ी में, वास्तु के अनुसार धन रखने वाले स्थान भी निश्चित किए गए हैं। अगर आप अपनी अलमारी या तिजोरी जिसमें पैसे रुपए रखते हैं उसको सही दिशा में नहीं रखते हैं तो कई बार धन हानि देखने को मिलती है।

कई बार ऐसा होता है कि हम लाख प्रयत्न कर लें, लेकिन हमारे खर्चे नियंत्रित नहीं होते हैं। तमाम बचत के उपायों के बावजूद हमारे घर में पैसे की कमी लगातार बनी रहती है।

मानें या ना मानें, किन्तु इसके लिए कई बार वास्तु की भूमिका भी देख लेनी चाहिए। वास्तु के अनुसार, अगर अपनी तिजोरी को आप सही दिशा में रखते हैं तो आपको उचित लाभ मिलेगा और आपके घर में व्याप्त पैसे की कमी वाली स्थिति में सुधार भी आएगा।

इसे भी पढ़ें: भगवान गणेश को क्यों पसंद है ‘दूर्वा'? जानिए इसका महत्व

शास्त्रों में बताया गया है कि धन के देवता कुबेर हैं और इसीलिए धन को पूजनीय माना गया है। इसी कड़ी में, वास्तु के अनुसार धन रखने वाले स्थान भी निश्चित किए गए हैं। अगर आप अपनी अलमारी या तिजोरी जिसमें पैसे रुपए रखते हैं उसको सही दिशा में नहीं रखते हैं तो कई बार धन हानि देखने को मिलती है। वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने के कुछ नियमों में यह भी है कि तिजोरी अथवा पैसे रखने की अलमारी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए, अर्थात उसमें कुछ ना कुछ जरूर रखना चाहिए। 

इसी प्रकार, तिजोरी के अंदर एक दर्पण जरूर लगाना चाहिए, जिसमें खुलते और बंद करते समय आपका प्रतिबिंब दिखाई दे। यह बेहद शुभ होता है।

इसी प्रकार तिजोरी की दिशा को लेकर वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अपनी तिजोरी को हमेशा ही पश्चिम की तरफ से रखें ताकि खुलते के समय उसका मुंह पूर्व दिशा की तरफ पड़े। ऐसा करने से धन के देवता भगवान कुबेर का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस कमरे में आपने तिजोरी रखी है, उस कमरे में उत्तर या पूर्व की दिशा में ऊंचाई पर कोई खिड़की या रोशनदान जरूर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: गिफ्ट लेने या देने का पड़ता है आपके ग्रहों पर असर

तिजोरी को लेकर क्या नहीं करें?

जब भी आप अपनी तिजोरी को किसी कमरे में स्थापित करने जा रहे हैं, यह ध्यान रखें कि गलती से भी आपकी तिजोरी या पैसे की अलमारी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए। इससे आपको धन हानि होती है, तथा लाख प्रयत्न करने के बावजूद भी आपके घर में पैसे की कमी बनी रहती है। इसके साथ पैसे की अलमारी या तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। इसका भार आपके धन पर पड़ता है जिससे आपके घर में धन की कमी बनी रहती है। वहीं तिजोरी रखे हुए कमरे में जाले नहीं लगे रहने चाहिए। यह बेहद अशुभ बताया गया है वास्तु शास्त्र में। 

वास्तु के अनुसार जब भी आप पैसे निकालने या रखने जा रहे हैं तो यह ध्यान जरूर रखें कि आप जूते चप्पल ना पहने हों! चूंकि धन माता लक्ष्मी का भी प्रतीक होता है और जूते चप्पल पहनकर लक्ष्मी को नहीं छूते हैं। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि तिजोरी से पैसे निकालते अथवा रखते समय आपके हाथ साफ होने चाहिए, अर्थात गंदे हाथों से पैसे छूने से बचना चाहिए। 

अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं तो भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा और आपके घर में व्याप्त धन-धान्य की कमी भी अवश्य ही दूर होगी। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़