वीडियो बढ़िया बनाना ज़रूरी (व्यंग्य)

video
Creative Commons licenses
संतोष उत्सुक । Feb 27 2025 6:15PM

टप्पू अब बोर होने लगा था। इस बीच मैंने यह समझा कि बंदर महिलाओं के, कुछ ख़ास रंग जैसे लाल कपडे के कपड़े ज़्यादा पसंद करते हैं इसलिए महिलाओं को उन कपड़ों के लिए ख़ास तार पसंद होती है जहां बंदरों की नज़र न पड़े।

देखोजी, इस बार हम ऐसा वीडियो बनाकर डालेंगे जैसा आज तक किसी ने न डाला हो, पत्नी ने कहा। हम दोनों मिलकर कपड़े अच्छे से धोएंगे, फैलाएंगे, सुखाएंगे, उतारेंगे, तह करेंगे और टप्पू हमारी वीडियो बनाकर डालेगा। वीडियो बढ़िया बनाना ज़रूरी है। पत्नी ने धोने के लिए रखे मैले कपड़े मशीन में डाल दिए। अभी उसमें और कपड़े आ सकते थे जब पत्नी को मैला कपडा नहीं मिला तो परसों धुला हुआ तौलिया फिर से डाल दिया। अलमारी खोलकर हैंगर से कमीज़ को उतारने लगी तो उसने कहा, मुझे तो पिछली बार धोने के बाद पहना ही नहीं गया तो पत्नी बोली, कोई बात नहीं और अगले क्षण कमीज़ मशीन में था। 

टप्पू वीडियो बना रहा था। कपड़े मशीन में सूखकर बाल्टी में आ चुके थे। अब मेरा कर्तव्य रहा, छत पर लगाई तारों पर कपड़े फैलाऊं। 

पड़ोसी ने छत पर गैरकानूनी निर्माण कर रखा है जिसके कारण  धूप न मिलने की वजह से हमारे कपड़े भी परेशान होते हैं। पत्नी की बात जैसे मैंने समझी, पुराना तौलिया तार के आखिर में फैलाकर उस पर मुश्किल से खुलने वाली दो चिमटियां लगानी चाहिए ताकि अगर बंदर आएं तो तौलिया उतारने, फाड़ने में परेशानी हो। हवा ज़्यादा हो तो बनियान पर भी तीन चिमटियां लगा देनी चाहिएं। कपड़े उलटकर फैलाने चाहिएं, थोड़ी देर बाद चैक कर लेने चाहिएं जिस तरफ धूप हो उस तरफ नमी वाला हिस्सा कर देना चाहिए। तौलियों को एक तरफ से नीचे खींच कर फैलाना चाहिए। छोटे आकार के तौलिए आस पास फैलाने चाहिए। कुछ कपड़ों पर प्लास्टिक की चिमटियां नहीं लगानी चाहिएं, पता नहीं क्यूं।  

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया के साये में (व्यंग्य)

टप्पू अब बोर होने लगा था। इस बीच मैंने यह समझा कि बंदर महिलाओं के, कुछ ख़ास रंग जैसे लाल कपडे के कपड़े ज़्यादा पसंद करते हैं इसलिए महिलाओं को उन कपड़ों के लिए ख़ास तार पसंद होती है जहां बंदरों की नज़र न पड़े। बंदरों को इलास्टिक चबाना पसंद है। कुछ कपडे ऐसे होते हैं जिन्हें वे साथ साथ फैलाना नहीं चाहती। कुछ कपडे वह अगले दिन फिर से सुबह धूप आते ही फैलाती हैं ताकि फिर से सूख जाएं। एक बड़ी महत्त्वपूर्ण बात पता चली, यदि पति से किसी बात पर गुस्सा निरंतर चल रहा हो, सुलह न हो रही हो तो पत्नियां उनके महंगे ब्रांड के बढ़िया स्वेटर, ईज़ी में धोने के बजाए सादा पानी में धो दिया करती हैं ताकि सिकुड़ जाएं और पति के साथ नाराज़गी पर मोहर लग जाए। 

मुझे लगा जब यह रील पोस्ट की जाएगी तो लाइक्स करने वालों की लाइन लग जाएगी। लेकिन जब टप्पू ने सॉरी बोलते हुए घोषणा की कि पता नहीं क्यूं वीडियो नहीं बनी तो सबसे ज्यादा गुस्सा पत्नी को आया लेकिन उसने हंसते पूरी रील दोबारा शूट करने का हुक्म जारी कर दिया।

- संतोष उत्सुक

All the updates here:

अन्य न्यूज़