मुफ्त की रेवड़ियाँ (व्यंग्य)

neta
Prabhasakshi

एक दिन की बात ऐसे ही तीन मुफ्तफोगी जो अपने दल के पहुँचे हुए नेता भी थे, को अपने-अपने दलों के लिए मुफ्त की रेवड़ियाँ बाँटने की योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीनों एक-दूसरे पर भारी थे। एक से बढ़कर एक योजना लिए तैयार थे।

आदमी जब मुफ्तभोगी बन जाता है तब कामचोर बनना उसकी आदत बन जाती है। मुफ्त में फिनायल मिल जाए तो पीने वालों की यहाँ कमी थोड़े न है। बस पिलाने वाला मिल जाना चाहिए। और बात जब रेवड़ी की हो तो कहना ही क्या। वह भी मुफ्त की हो तो पूछिए ही मत।

एक दिन की बात ऐसे ही तीन मुफ्तफोगी जो अपने दल के पहुँचे हुए नेता भी थे, को अपने-अपने दलों के लिए मुफ्त की रेवड़ियाँ बाँटने की योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तीनों एक-दूसरे पर भारी थे। एक से बढ़कर एक योजना लिए तैयार थे। पहले मुफ्तभोगी नेता ने अपनी योजना बताते हुए कहा- इस बार यदि हमारी जंपर पार्टी जीतती है तो सभी लोगों को हर माह की पर्याप्त सामग्री जैसे आटा, दाल, सब्जी, तेल, नमक, शक्कर आदि के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल मुफ्त देंगे। इतना ही यह सारी सामग्री उनके घर पहुँचा दी जाएगी। हमें अपने मुफ्तभोगी जनता को घर से बाहर कदम रखने भर का कष्ट भी नहीं देंगे। उनके कहने से पहले सेवा में हाजिर हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: लोटाबाबू (व्यंग्य)

दूसरे मुफ्तभोगी नेता ने कहा- चल-चल! बड़ा आया मुफ्तभोगियों की सेवा करने वाला। हमारी योजना के आगे तुम्हारी योजना किसी काम की नहीं। हमारी जोड़तोड़ पार्टी घर गृहस्थी की सामग्री के साथ-साथ माँस, शराब, सिगरेट-बीड़ी-गुटका आदि का भी प्रबंध करेगी। तब देखना सभी हमीं को वोट देंगे। 

तीसरे मुफ्तभोगी नेता ने कहा- हमारी योजना के आगे तुम्हारी योजना पानी न माँगे। हमारी नाकरगड़ू पार्टी इन सभी रेवड़ियों के साथ-साथ अपने दो-चार आदमी उन्हीं के घर छोड़ आयेगी। ये लो घर का सारा काम जैसे झाड़ू-पोंछा लगाना, रसोई बनाना, घर के लोगों के खाना खाने के बाद उनका मुँह साफ करना। हाथ धुलाना। पखाना साफ करना, उनके सोकर उठने तक हाथ-पैर दबाना जैसे सभी काम करेगी। अब बताओ किसकी पार्टी जीतेगी? बड़े चले थे हमसे टक्कर लेने।

इसे भी पढ़ें: हाई-फाई ट्रिक्स (व्यंग्य)

इन सबकी मुफ्त की रेवड़ियों के बारे में सुन जनता बड़ी बेसब्री से इनका इंतजार कर रही है। कब चुनाव हो कब वे जीते। एक बार जीत जाएँ तो मरने तक घर से बाहर निकलने तक की फुर्सत।

- डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

(हिंदी अकादमी, तेलंगाना सरकार से सम्मानित नवयुवा व्यंग्यकार)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़