Fire ने सुपरपावर मुल्क को Flower बना दिया, कनाडा, मैक्सिको और पनामा को आंखें दिखाने वाले अमेरिका से क्यों अपना देश ही नहीं संभल रहा?
आग धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि और तेजी से बढ़ती जा रही है और इसका कारण 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं। ये हवाएं इस आग को और भड़का रही हैं जिसे रोकना फायर डिपार्टमेंट के लिए एक चुनती बन गया है। अमेरिकी सेना के सी-130 विमान और फायर हेलीकॉप्टर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हवा की गति और आग की लपटों की ताकत के आगे ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। वो ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही वो पनामा नहर पर कब्जा करना चाहते हैं। मतलब सीधा सा है जिसकी लाठी उसकी भैंस यानी पावर और पैसे के बल पर खुद को बलवान साबित करना। लेकिन खुद को सुपरपावर मुल्क समझने वाला अमेरिका एक आग के आगे बेबस नजर आ रहा है। आग जब जंगलों से निकलकर शहरों तक पहुँचती है तो भीषण तबाही आती है। कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में शुरू हुई इस जंगल की आग ने अब लॉस एंजलिस जैसे बड़े शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। ये आग धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि और तेजी से बढ़ती जा रही है और इसका कारण 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं। ये हवाएं इस आग को और भड़का रही हैं जिसे रोकना फायर डिपार्टमेंट के लिए एक चुनती बन गया है। अमेरिकी सेना के सी-130 विमान और फायर हेलीकॉप्टर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हवा की गति और आग की लपटों की ताकत के आगे ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता, लेकिन...चुनाव के 2 महीने बाद राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की जो बाइडेन ने बताई वजह
1100 इमारतें खाक, 70 हजार को घर खाली करने के आदेश
आग तेज हवाओं के चलते जंगलों से रिहाइशी इलाकों में फैलती जा रही है। आलम ये है कि 10 एकड़ के दायरे में लगी आग कुछ ही घंटों में तकरीबन 2900 एकड़ में फैल गई। इसके चलते लांस एंजेलिस में स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं अधिकारियों ने करीब 70 हजार लोगों के घर खाली कराने के आदेश दिए हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस आग में कई हॉलीवुड सेलिब्रेटी के घर भी जलकर खाक हो गए हैं। इन सेलिब्रिटीज में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं।
संदिग्ध के लिए आया रेडियो कॉल
इस आग को अबतक की सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक माना जा रहा है। स्थानिय पुलिस और दमकल विभाग इसे संभावित अपराध मानकर जांच कर रहे हैं। वेस्ट हिल्स के विक्ट्री ट्रेल हेड से ये आग शुरू हुई और देखते ही देखते 800 एकड़ में फैल गई। पुलिस विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि आज शाम 4:32 पर यावरा रॉड के 2170 ब्लॉक पर संभावित आगजनी के संदिग्ध के लिए रेडियो कॉल में एक पुरुष को ये कहते हुए सुना गया कि एक संदिग्ध आग जलाने का प्रयास कर रहा था। संदिग्ध हिरासत में है और उसे तोपंगा स्टेशन ले जाया गया है।
इसे भी पढ़ें: सजा ये कि कोई सजा नहीं...Hush Money Case के दोषी डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर जज ने ये क्या फैसला दे दिया?
आग पर ट्रंप बनाम बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की वजह से अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है। जो बाइडन ने कहा कि हम आग को रोकने में मदद के भी करने को तैयार है। चाहे कितना वक्त लगे। फेडरल गवर्नमेंट तब तक यहां रहेगी, जब तक आपको हमारी जरूरत होगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (फेमा) के पास पैसा नहीं है। जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं। शुक्रिया जो। ट्रम्प ने एक अन्य पोस्ट में कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजकम पर तंज किया।
किन किन इलाकों में आग
पैलिसेड्स में 20 हजार एकड़, ईटन में 14 हजार एकड़, कैनेथ में 1000 एकड़, हर्स्ट (Hurst) में 900 एकड़, लिडिआ में 500 एकड़ में आग फैली है।
आग की तीन वजहें
शुष्क मौसमः अधिकारियों ने जंगल की इस आग के पीछे सूखे मौसम की तरफ इशारा किया है, जिसकी वजह से पेड़-पौधे सूख गए और उनमें आग फैलना आसान हो गया। लॉस ऐजिलिस में 150 वर्षों का सबसे शुष्क मौसम है।
क्लाइमेट चेंज: पश्चिमी अमेरिका में बड़े पैमाने पर जंगलों में लगी भीषण आग का संबंध क्लाइमेट चेंज से है। बढ़ती गर्मी, लंबा सूखा और प्यासा वायुमंडल आग के इस खतरे के पीछे है।
सेंटा एना हवाएं: जमीन से समुद्र तट की ओर बहने वाली 100 किमी./घंटे की तेज हवाओं ने आग को तेजी से फैलाया। आग बुझाने में लगे विमान और हेलिकॉप्टर भी इस कारण से कई बार उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।
8 अरब डॉलर का नुकसान
अमेरिकी बीमा इंडस्ट्री को डर है कि यह अमेरिकी इतिहास में जंगलों में लगी सबसे महंगी आग साबित होगी, क्योकि आग के दायरे में आने वाली संपत्तियों को करीब 8 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है। जब से आग लगी है, लूट के मामले भी बढ़े है। अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
7500 फायर फाइटर्स जुटे
लगभग 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। हेलिकॉप्टरों और सी-130 परिवहन विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू टीम ने स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर बनाया है। हालात ऐसे है कि कई जगहों पर फायर हाइड्रेट्स यानी आग बुझाने वाले यंत्र सूखे पड़े है। उनका पानी खत्म हो गया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया है। इस आग से पैरिस हिल्टन समेत कई हॉलिवुड स्टार्स के बंगले जल चुके है।
अन्य न्यूज़