जाली कॉल सेंटर घोटाले के मास्टरमाइंड का ‘उस्ताद’ गिरफ्तार

ठाणे। लाखों डॉलर के फर्जी कॉल सेंटर रेकेट के कथित सरगना सागर ठक्कर उर्फ शैगी के ‘उस्ताद’ को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह व्यक्ति मुंबई का एक उद्योगपति है। इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए भारतीय टेली-कॉलरों की मदद से अमेरिकी करदाताओं से धन की ठगी की जाती थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि जगदीश कनानी नामक 33 वर्षीय व्यक्ति को कल रात उपनगर बोरीवली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ठक्कर इस समय फरार है। उसने अहमदाबाद और मुंबई में कनानी के मातहत काम किया था। तब उसने और उसके कुछ साथियों ने अपने ‘गुरू’ से व्यापार की तरकीबें सीखी थीं।
कनानी ने विदेश में एक बीपीओ कंपनी में काम करना शुरू किया था और वहीं उसने आउटसोर्सिंग कंपनियों से धन संग्रहण के तरीके सीखे थे। इसके बाद उसने अपनी जानकारी को दुरूस्त किया और फिर अमेरिकी पीड़ितों से धन की उगाही करने के लिए देशभर में फर्जी कॉल सेंटर स्थापित किए। उन्होंने कहा कि गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के बाद से कनानी पुलिस की रडार पर आ गया था। कनानी की गिरफ्तारी ठाणे पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे पुलिस को इस पूरे तंत्र की उन जड़ों तक जाने में मदद मिलेगी, जो गुड़गांव, अहमदाबाद और ठाणे जैसे शहरों में फैली हैं। अधिकारी ने कहा कि देशभर में फर्जी कॉल सेंटर स्थापित करने के पीछे कनानी का दिमाग था। ऐसा ही एक कॉल सेंटर मीरा रोड पर था, जिस पर ठाणे पुलिस ने इस माह की शुरूआत में छापा मारा था। कनानी, ठक्कर को उसके कारोबार स्थापित करने में मदद देने का संदिग्ध है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अब चूंकि हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो हम ठक्कर और उन अन्य लोगों का भी पता लगा लेंगे, जिन्हें उसने मार्गदर्शन दिया।’’ अपराध शाखा (ठाणे पुलिस) ने अब तक मीरा रोड पर कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित हो रहे सात कॉल सेंटरों पर छापेमारी करके 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य 630 लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (रंगदारी), 419 (वेश बदलकर धोखाधड़ी), 420 (धोखेबाजी) और आईटी कानून एवं टेलीग्राफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है। ये कॉलर अमेरिका में लोगों को कॉल करते थे और उनसे अमेरिकी लहजे में बात करते हुए खुद को अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा के अधिकारी बताते थे। पुलिस दलों ने अहमदाबाद में भी पांच कॉल सेंटरों पर छापेमारी करके उन्हें बंद कराया है। इस जांच के दौरान ठाणे पुलिस को अहमदाबाद में अवैध कॉल सेंटर चलाने के मामले में गुजरात के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे की कथित संलिप्तता का भी संदेह है।
अन्य न्यूज़