गोवा में तीन और लोग कोरोना से संक्रमित, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हुई

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोलकाता के गंगापुर से शुक्रवार को गोवा लौटे सात पुरुषों में से कम से कम तीन पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।
पणजी। कोलकाता से लौटे वास्को निवासी सात में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं और इसके साथ ही गोवा में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोलकाता के गंगापुर से शुक्रवार को गोवा लौटे सात पुरुषों में से कम से कम तीन पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तीन लोगों की लार के नमूने जांच के लिए ‘गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ भेजे गए थे, जबकि शेष चार लोग पृथक- केंद्र में रह रहे हैं।’’ मंत्री ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार, चीन को पीछे छोड़ा
राणे ने बताया कि दक्षिण गोवा के वास्को शहर से सात लोगों का समूह 21 अप्रैल को गंगापुर गया था, जो कि ‘ग्रीन जोन’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह समूह (दक्षिण गोवा में) मोल्लम जांच चौकी के रास्ते शुक्रवार सुबह गोवा पहुंचा। उनकी जांच के लिए तत्काल नमूने लिए गए, जिसके बाद तीन लोग संक्रमित पाए गए।
अन्य न्यूज़












