पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले, अब तक 592 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 2:07PM
संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 592 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,013 हो गए। संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 592 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कराईकल में दो, यनम में नौ और माहे में 24 नए मामले सामने आए। निदेशक ने कहा कि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.69 प्रतिशत और ठीक होने की दर 87.75 प्रतिशत है। कुमार ने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 3,697 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 30,724 मरीज ठीक हो चुके हैं।Puducherry reports 105 new #COVID19 infections taking total cases to 35,013 out of which 3,697 are active patients.
— ANI (@ANI) October 31, 2020
Total of 592 deaths reported. pic.twitter.com/3EVXYzVmZ6
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़