Kerala में वर्कला समुद्र तट पर पुल हादसे में 11 लोग घायल : पुलिस

beach
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

वर्कला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। इस हादसे में ऊंची लहरों के प्रभाव के कारण तैरते पुल की एक रेलिंग भी टूट गई।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वर्कला समुद्र तट पर शनिवार को ऊंची लहर एक तैरते पुल से टकरा गई, जिसके कारण पुल पर खड़े लोगों में से कई लोग पानी में गिर गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वर्कला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में दो बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। इस हादसे में ऊंची लहरों के प्रभाव के कारण तैरते पुल की एक रेलिंग भी टूट गई।

पुलिस ने कहा कि घायलों में से दो लोगों को गंभीर चोटें होने के कारण तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चूंकि, झूलते हुए पुल पर खड़े लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, इसलिए उन्हें बिना किसी जान की हानि के जल्दी और सुरक्षित रूप से किनारे पर वापस लाया जा सका। पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़