अमृतसर नगर निगम के 12 कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आप का दामन थामा

Manish Sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह, मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कांग्रेस के 12 पार्षदों को सिरोपे डालकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।

अमृतसर  ।  पंजाब विधानसभा के चुनाव में आप की प्रचंड जीत के बाद नगर निगम के 12 कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आप का दामन थामा । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह, मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कांग्रेस के 12 पार्षदों को सिरोपे डालकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेसी पार्षदों में प्रमोद बबला, नीतू टांगरी ,प्रदीप शर्मा ,जितेंद्र सोनिया, सुखबीर सिंह ,उषा देवगन, जगदीश कालिया, मोनिका शर्मा, गुरजीत कौर, भूपिंदर राही इत्यादि शामिल है  मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू मतदान से पहले ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। मेयर रिंटू के आप में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि पर दबाव बनाने के लिए उन्हें नोटिस देते हुए निगम का विशेष सत्र बुलाकर रिंटू को हटाने की मांग भी की थी। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन से बरनाला पहुंचा एमबीबीएस के छात्र चंदन का शव

बता दें कि अगले छह माह में पंजाब के तीन महानगरों अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का पार्टी को छोड़ने का असर जालंधर और लुधियाना की निगमों पर भी पड़ेगा। दूसरी तरफ कांग्रेसी पार्षदों की मांग पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने 21 मार्च को निगम हाउस का विशेष सत्र बुला लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़