पंजाब में कोरोना से 12 और मौतें, 307 नए मामले सामने आए

Punjab

राज्य में अब तक जांच के लिए 38,02,080 नमूने एकत्र किये गये हैं। वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,423 हो गई। वहीं एक और संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 315 हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 307 नये मामले सामने आये। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब बढ़कर 1,65,126 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,281 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 4,436 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से 24 और मौतें, 604 नए मामले सामने आए

राज्य में अब तक जांच के लिए 38,02,080 नमूने एकत्र किये गये हैं। वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,423 हो गई। वहीं एक और संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 315 हो गई। जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 354 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़