बिहार में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत

[email protected] । Aug 17 2016 5:02PM

बिहार के गोपालगंज जिला के पांच थाना क्षेत्रों में मंगलवार से आज तक संदेहास्पद परिस्थितियों में 12 लोगों की मौत हो गयी। आशंका है कि कुछ की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिला के पांच थाना क्षेत्रों में मंगलवार से आज तक संदेहास्पद परिस्थितियों में 12 लोगों की मौत हो गयी। आशंका है कि कुछ की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। एक बीमार व्यक्ति का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि अभी तक 12 लोगों की मौत हुई है पर किसी की मेडिकल रिपोर्ट नहीं है। जो लोग मरे हैं उनमें पांच के शव किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए मंगवाए गए हैं क्योंकि मृतक के परिजन शव को प्रशासन के सुपुर्द नहीं कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बाकी 7 अन्य मृतकों के शवों का उनके परिजनों ने मंगलवार सुबह दाह संस्कार कर दिया था।

कुमार ने बताया कि इन सभी लोगों की मौत मंगलवार सुबह पांच बजे से आज सुबह पांच बजे के बीच जिले के मांझा, थावे, यादवपुर, सिधवलिया और नगर थाना क्षेत्रों में हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या इसका कारण जहरीली शराब है, जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ के परिजनों ने माना है कि शराब पीने से मौत हुई जबकि कुछ मृतकों के परिजनों ने लिखित में दिया है कि शराब पीने से मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान लिए जाने के साथ ही छापेमारी भी जारी है। मृतकों के विभिन्न थाना क्षेत्र से होने के कारण ऐसा नहीं लगता कि सभी की मौत का कारण एक होगा। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति के भी बीमार होने की सूचना मिली है जहां डॉक्टरों की टीम भेजी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़