मंगलुरु में तलवार से हत्या मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि 27 मई को रहमान और उसके 29 वर्षीय साथी कलंदर शफी कुर्याल गांव के एरकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कथित तौर पर उन पर तलवार से हमला कर दिया।

मंगलुरु के बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में 27 मई को तलवार से की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल मिलाकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को बंटवाल के पुदु गांव निवासी सचिन उर्फ सच्चू रोट्टी गुड्डे (32) को हिरासत में लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस प्रकरण में पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि 27 मई को रहमान और उसके 29 वर्षीय साथी कलंदर शफी कुर्याल गांव के एरकोडी इलाके में बजरी उतार रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कथित तौर पर उन पर तलवार से हमला कर दिया।

हमले में रहमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शफी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसके जीवन को बचाने में चिकित्सकों को सफलता मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़