BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ 13 FIR दर्ज, कोरोना पाबंदियों का किया उल्लंघन

13 new FIRs against BJPs Jan Ashirwad Yatra, total goes up to 32

मुंबई में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ 13 नयी प्राथमिकियां दर्ज की गई।हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्री देश भर में इस तरह की यात्राएं आयोजित कर रहे हैं ताकि लोगों से उनके नए कार्यों के लिए आशीर्वाद लेने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जा सके।

मुंबई। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के उल्लंघन को लेकर मुंबई में अब तक कुल 32 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें 13 प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटकोपर और खार में दिन के दौरान दो-दो प्राथमिकी दर्ज की गईं और मुलुंड, विखरोली, भांडुप, पंतनगर, सांताक्रूज, पवई, एमआईडीसी, साकीनाका और मेघवाड़ी पुलिस थानों में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: राणे के ठाकरे स्मारक दौरे के बाद शिवसैनिकों द्वारा शुद्धिकरण करना गलत : फडणवीस

अधिकारी ने बताया, भादंसं की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बृहस्पतिवार को जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजकों के खिलाफ 19 प्राथमिकी दर्ज की गई। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्री देश भर में इस तरह की यात्राएं आयोजित कर रहे हैं ताकि लोगों से उनके नए कार्यों के लिए आशीर्वाद लेने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़