UP-MP में 14 मजदूरों ने गंवाई जान, मुजफ्फरनगर में बेकाबू बस ने कुचला, गुना में ट्रक से भिड़ंत में मौत

migrent
अभिनय आकाश । May 14 2020 8:15AM

पहली घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है जहां पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे 8 मजदूरों को बस ने कुचल दिया। इसमें 6 मजदूरों की जान चली गई। दूसरी घटना मध्य प्रदेश के गुना के कैंट थानाक्षेत्र की है। जहां मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई।

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का मुद्दा सबसे अहम रहा है। केंद्र और राज्य की सरकारों की ओर से भी उन्हें अपने आशियानों तक पहुंचाने की कवायद लगातार जारी है। लेकिन घर वापसी की चाह में बसों, सायकिल और पैदल ही अपने ठिकानों की ओर निकल पड़ने वाले कई मजदूरों के हिस्से में मौत आ रही है। रात क्या होती है इन प्रवासी मजदूरों से पूछो, आप तो सोए और सवेरा हो गया। ऐसी ही एक रात बुधवार की इन मजदूरों के लिए साबित हुए जब दो राज्यों में 2 बड़े हादसों में 14 मजदूरों की जान चली गई। 

इसे भी पढ़ें: लोगों के संयुक्त प्रयासों से हम कोरोना महामारी पर काबू पाने में भी सफल होंगे: ओम बिरला

पहली घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है जहां पंजाब से बिहार के लिए पैदल जा रहे 8 मजदूरों को बस ने कुचल दिया। इसमें 6 मजदूरों की जान चली गई। दूसरी घटना मध्य प्रदेश के गुना के कैंट थानाक्षेत्र की है। जहां मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर मौत गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़