ग्वालियर के चिड़ियाघर में संक्रमण से 15 पक्षियों की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर के चिड़ियाघर में पिछले 48 घंटों में संदिग्ध संक्रमण के वजह से 15 पक्षियों की मौत के बाद अधिकारियों ने मृत पक्षियों के अंगों के नमूने जांच के लिये भोपाल और जबलपुर की प्रयोगशाला में भेजे हैं। चिड़ियाघर के अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने आज बताया कि पिछले तीन दिनों में चिड़ियाघर के 15 पक्षियों (चित्रित सारस) की मौत हो चुकी है। मृत पक्षियों के विसरा और अन्य अंगों के नमूनों को जांच के लिये भोपाल और जबलपुर की प्रयोगशाला में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट हासिल होने के बाद ही अधिकारी चिड़ियाघर को जनता के लिये खोलने के बारे में निर्णय करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में बर्ड फ्लू की दस्तक के चलते अधिकारी यहां कोई खतरा नहीं लेना चाहते। श्रीवास्तव ने बताया कि आज अवकाश होने के वजह से चिड़ियाघर जनता के लिये आज बंद है, लेकिन भोपाल की प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह निर्णय लिया जायेगा कि शनिवार को चिड़ियाघर आम जनता के लिये खोला जाये अथवा नहीं।
अन्य न्यूज़