Chhattisgarh में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मजदूर घायल

lightning
ANI

कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अधिकारी नरेश कुमार बघेल ने बताया कि आज दोपहर कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक नर्सरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मजदूर घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अधिकारी नरेश कुमार बघेल ने बताया कि आज दोपहर कोरलदंड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक नर्सरी में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मजदूर घायल हो गए।

बघेल ने बताया कि मजदूर दोपहर के भोजन के बाद नर्सरी में एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे तब उनके ऊपर बिजली गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों ने उन्हें मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच महिला मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़