प्रभासाक्षी के बेमिसाल 17 साल: डिजिटल मीडिया में आए बदलाव पर होगी चर्चा, देखें कार्यक्रम विवरण
हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले 17 वर्षों से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। इस पोर्टल पर प्रकाशित सामग्री रुचिकर और पठनीय होने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण होती है
हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी 26 अक्टूबर 2018 को अपनी 17वी वर्षगाँठ मना रहा है। इस अवसर पर प्रभासाक्षी की ओर से एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं/टीवी चैनलों के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन एक परिचर्चा है जिसमें डिजिटल मीडिया के आने के बाद पत्रकारिता के स्वरूप में जो बदलाव हुआ है, उस पर चर्चा होगी।
चर्चा का विषय- डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप को कैसे बदला और क्या इससे बढ़ गयीं हैं राजनीतिक चुनौतियां?
इस परिचर्चा में भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, आप से संजय सिंह भाग ले रहे हैं। इनके अलावा जदयू के महासचिव व प्रवक्ता के.सी. त्यागी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ तरुण विजय करेंगे।
इन लोगों के अलावा पत्रकारिता जगत की नामचीन हस्तियाँ भी इस आयोजन में शिरकत कर रही हैं जिनमें मुख्य रूप से माखनलाल विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजय द्विवेदी, NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा, आज तक के वरिष्ठ एंकर सईद अंसारी और न्यूज नेशन के विनीता यादव जी शामिल हैं। यह आयोजन डिप्टी चेयरमैन सभागार, कांस्टीट्यूशन क्लब, नयी दिल्ली में किया जा रहा है।
प्रभासाक्षी के शानदार 17वर्ष में साथ हैं हमारे @SanjayAzadSln @Tarunvijay @SudhanshuTrived @KCTyagiJDU @AkhileshPSingh @AtulKumarAnjaan#Prabhasakshi #PoliticalAgenda #digitalmedia pic.twitter.com/PUtz3Xme62
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) October 25, 2018
विषय पर परिचर्चा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण You Tube और facebook पर भी देखा जा सकता है।
एक परिचय
हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम पिछले 17 वर्षों से देश और विदेशों के कोने-कोने में हिंदी पाठकों का चहेता बना हुआ है। इस पोर्टल पर प्रकाशित सामग्री रुचिकर और पठनीय होने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण होती है। देश के अनेक जाने-माने पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, व्यंग्यचित्रकार आदि प्रभासाक्षी के साथ जुड़े रहे हैं। प्रभासाक्षी पर अब तक देश के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं, साहित्यकारों, खेल और सिनेमा जगत की हस्तियों के साक्षात्कार प्रकाशित होने के साथ-साथ देश की ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर विश्लेषण प्रकाशित हो चुके हैं। चुनाव कोई भी हो, पाठकों की चाहत प्रभासाक्षी पर चुनावों से संबंधित तेज खबरों, विश्लेषणों और सबसे तेज नतीजों पर रहती है।
सफर की शुरुआत
26 अक्तूबर, 2001 को प्रभासाक्षी.कॉम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने किया था। इन 17 वर्षों के दौरान प्रभासाक्षी ने अपनी पाठ्य सामग्री की गुणवत्ता और गहनता के चलते मीडिया जगत में अपनी एक अलग प्रतिष्ठा कायम की है। 17 वर्षों के इस सफर में हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी ने नए प्रतिमान कायम किए, विशेषकर हिंदी भाषा में मौजूद प्रारंभिक सीमाओं तथा तकनीकी कठिनाइयों के बावजूद गांव-कस्बों में रहने वाले नागरिकों के लिए उनकी अपनी भाषा में समाचार और विश्लेषण प्राप्त करना आसान बनाया।
हमारे स्तंभ हैं यह स्तंभकार
प्रभासाक्षी की शुरुआत के समय से ही देश के जानेमाने स्तंभकार इससे जुड़े रहे हैं। पूर्व में स्व. खुशवंत सिंह जी, स्व. दीनानाथ मिश्र जी, स्व. अरुण नेहरू जी, स्व. कुलदीप नायर जी और श्री राजनाथ सिंह सूर्य का लंबे समय तक प्रभासाक्षी के साथ जुड़ाव रहा। वर्तमान में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के अलावा देश के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार यथा- श्री तरुण विजय जी, श्री राहुल देव जी, श्री वेदप्रताप वैदिक जी और श्री आशुतोष जी का प्रभासाक्षी के साथ जुड़ाव बना हुआ है। इसके अलावा देश भर से 200 से भी ज्यादा स्वतंत्र लेखक हमारे लिये नियमित तौर पर राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, मनोरंजन और खेल संबंधी विषयों पर लेखन कार्य करते हैं।
नये जमाने का मिल रहा है साथ
प्रभासाक्षी का यूट्यूब चैनल भी दिन-प्रतिदिन नई लोकप्रियता हासिल कर रहा है। हमारे चैनल पर राजनीतिक, समसामयिक, पर्यटन, शिक्षा, धर्म, महिला जगत, खेल जगत, स्वास्थ्य आदि विषयों पर जानकारीपूर्ण वीडियो जारी होते हैं। प्रभासाक्षी का मोबाइल एप एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और आईफोन के लिए एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा प्रभासाक्षी की खबरें न्यूज एग्रीगेटर यूसी न्यूज, जियो न्यूज एक्सप्रेस, न्यूज प्वॉइंट और डेली हंट पर भी पढ़ी जा सकती हैं।
अन्य न्यूज़