मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,766 नए मामले, 11 लोगों की मौत

corona virus in Madhya Pradesh
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,183 हो गयी है।
भोपाल।  मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,766 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,96,511 तक पहुंच गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,183 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो, और ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बैतूल, देवास और भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 738 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 508, उज्जैन में 99, सागर में 135, जबलपुर में 219 एवं ग्वालियर में 177 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: सरकार के नियंत्रण में अब कुछ भी नहीं रहा, सिर्फ फर्जी बयानों का सहारा: अखिलेश

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 565 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 324, ग्वालियर में 88 और जबलपुर में 67 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,96,511 संक्रमितों में से अब तक 1,80,349 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,979 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,112 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़