झारखंड में लापता हुए 219 बच्चों में से 190 बरामद, HC ने शेष बच्चों की बरामदगी के संबंध में सरकार से मांगा जवाब

Jharkhand

राज्य सरकार ने कहा राज्य के 219 लापता बच्चों में से 190 बच्चों को बरामद कर लिया गया है। अदालत ने सरकार के जवाब पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष बच्चों की बरामदगी के लिए की गयी कार्रवाई के संबंध में सरकार से जवाब मांगा।

रांची। लॉकडाउन के समय झारखंड में लापता हुए 219 बच्चों में से 190 बरामद किये जा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान लापता बच्चों के मामले में उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया था। इससे संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को राज्य सरकार ने कहा राज्य के 219 लापता बच्चों में से 190 बच्चों को बरामद कर लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के झटके से उबरने में कामयाब रही एपल, बनी 2000 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली पहली अमेरिकी कंपनी

अदालत ने सरकार के जवाब पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष बच्चों की बरामदगी के लिए की गयी कार्रवाई के संबंध में सरकार से जवाब मांगा। न्यायालय ने इस मामले में अगली सुनवाई चार सितंबर को निर्धारित की है। मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़