पेट्रोल पम्पों पर डेबिट कार्ड से 2,000 निकालने की सुविधा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 18, 2016 10:31AM
नकदी की कमी की दिक्कत को कम करने के लिए सरकार ने कुछ पेट्रोल पम्प पर डेबिट कार्ड स्वाइप के जरिये 2,000 रुपए तक की नकदी निकालने की मंजूरी दे दी है।
नकदी की कमी की दिक्कत को कम करने के लिए सरकार ने कुछ पेट्रोल पम्प पर डेबिट कार्ड स्वाइप के जरिये 2,000 रुपए तक की नकदी निकालने की मंजूरी दे दी है। यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पम्पों पर उपलब्ध होगी।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह फैसला लिया गया कि कुछ पेट्रोल पम्प जहां पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पहले से उपलब्ध हैं, वहां इस मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप कर एक व्यक्ति एक दिन में 2,000 रुपए तक की नकद राशि निकाल सकता है।’’ पीओएस मशीन वैसी मशीन होती है जिनका इस्तेमाल आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से धन के हस्तांतरण के लिए किया जाता है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़