नोएडा में कोरोना के 206 नए मामले, संक्रमण से अब तक 48 लोगों की मौत

Noida

गौतमबुद्ध नगर जिले में 206 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 165 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2004 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि 206 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 165 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2004 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना के 259 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 9,605 हुए

अब तक 8856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से जिले में 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में 407 निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। वहां पर जिला प्रशासन सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है, तथा इन इलाकों में रहने वाले लोगों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़