Quad Summit 2022: PM मोदी इन जापान, 40 घंटे में 23 मीटिंग का प्लान, टोक्यो दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल यहां जानें

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । May 22 2022 2:40PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 घंटे जापान में रहेंगे। इन चालीस घंटों नें पीएम तीन वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के साथ 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यही नहीं इस दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

क्वाड बैठक के लिए जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा है कि क्वाड की बैठक में सभी सदस्य देशों के आपसी मुद्दों पर चर्चा होगी। 23 और 24 मई को वो जापान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी उनकी मुलाकात होगी। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री से भी नरेंद्र मोदी की मीटिंग होने वाली है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जा रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा, "मार्च 2022 में मुझे 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री किशिदा की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला था।

इसे भी पढ़ें: Special Report: मोदी का एक फैसला, विरोधियों का टूटा हौसला, तो इसलिए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल!

ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री से  मुलाकात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता से चारों देशों के नेताओं को समूह द्वारा उठाए गए कदमों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वार्ता से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों के साथ ही आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करने का अवसर भी प्राप्त होगा। ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा, "मैं उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक का इंतजार कर रहा हूं जिसके दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की

पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 घंटे जापान में रहेंगे। इन चालीस घंटों नें पीएम तीन वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के साथ 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यही नहीं इस दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। जापान में भारतीय राजदूत एसके वर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को यहां पहुंचेंगे और बिजनेस लीडर्स के साथ-साथ बिजनेस सीईओ के साथ वन-टू-वन फॉर्मेट में बातचीत करेंगे। इसके बाद, एक भारतीय प्रवासी समुदाय का कार्यक्रम होगा और 24 मई का दिन क्वाड मीटिंग के लिए समर्पित रहेगा।

टोक्यो की पूरी टाइमलाइन 

पीएम सुबह 4:15 मिनट पर जापान पहुंचेंगे। सुबह पांच बजे भारतीय लोग उनका स्वागत करेंगे। 23 मई को दोपहर 1 बजे इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक पार्टनरशिर की शुरुआत होगी। 23 मई को दोपहर 2 बजे जापान के उद्योग जगत के नेताओं के साथ राउंड टेबल बैठक होगी। 24 मई को सुबह 6:48 में क्वाड नेताओं का फोटो सेशन होगा। 24 मई को सुबह 6:55 में क्वाड शिखर सम्मेलन का आगाज होगा। 24 मई को सुबह 11 बजे मोदी और  बाइडेन की मीटिंग होगी। 24 मई को दोपहर 1 बजे ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 24 मई को ही शाम 3:10 में जापान के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की मुलाकात होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़