बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले सामने आए

corona

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को पत्रकारों से कहा, फिलहाल राज्य में कुल 12,291 ब्लॉक पृथक वास चल रहे हैं। इन्हें 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा। अब तक 7.94 लाख लोग 14-दिवसीय पृथक वास की अवधि पूरी करने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।

पटना। बिहार में कम से कम 242 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,806 हो गई है। राज्य सरकार के अनुसार दूसरे राज्यों से प्रवासियों के आने से मामलों में वृद्धि हो रही है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी से राहत, उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच की मौत

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को पत्रकारों से कहा, फिलहाल राज्य में कुल 12,291 ब्लॉक पृथक वास चल रहे हैं। इन्हें 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा। अब तक 7.94 लाख लोग 14-दिवसीय पृथक वास की अवधि पूरी करने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़