Tahawwur Rana Extradition | देश आ रहा 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा, अमित शाह ने बताया इसे कूटनीतिक सफलता

इस हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा जल्द ही भारत आने वाला है। अमेरिका से तहव्वुर को भारत लाया जा रहा है। राणा को लेने के लिए अमेरिका में एजेंसियां पहुंची थी। राणा को लेकर अमेरिका से भारतीय एजेंसियां रवाना हो चुकी है। अब 10 अप्रैल की दोपहर तक तहव्वुर राणा भारत आ सकता है।
मुंबई आतंकी हमला जो 26/11 को हुआ था, जिसने पूरी मुंबई को दहला कर रख दिया था। इस हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा जल्द ही भारत आने वाला है। अमेरिका से तहव्वुर को भारत लाया जा रहा है। राणा को लेने के लिए अमेरिका में एजेंसियां पहुंची थी।
जानकारी के मुबातिक राणा को लेकर अमेरिका से भारतीय एजेंसियां रवाना हो चुकी है। अब 10 अप्रैल की दोपहर तक तहव्वुर राणा भारत आ सकता है। बता दें कि जैसे ही तहव्वुर राणा को दिल्ली लेकर विमान उतरेगा, वैसे ही उन्हें पटियाला हाउस स्थित नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए अदालत से राणा की हिरासत की मांग करेगी ताकि उससे हमलों को लेकर पूछताछ की जा सके।
बता दें कि मुंबई हमलों को लेकर एनआईए के पास पहले से ही कई सबूत मौजूद है। इसमें ईमेल, ट्रैवल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान शामिल है। अब इन सभी के संबंध में राणा से आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी।
कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
ऐहतियात के तौर पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसे देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। कोर्ट कैंपस में कोई भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके, उसकी पूरी तैयारी है। सुरक्षा को देखते हुए कड़ी निगरानी की जा रही है। कोर्ट आने जाने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच हो रही है।
इसे बताया सरकार की कूटनीतिक सफलता
स्पेशल विमान से तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत लौट रहा है। इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तहव्वुर राणा की वापसी मोदी सरकार की ऐतिहासिक कूटनीतिक सफलता है।
अन्य न्यूज़












