पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से और 13 मरीजों की मौत, 269 नए मामले

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 1,65,668 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमण से 5,312 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 4,014 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। वहीं 1,56,342 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 269 नए मामले सामने आए। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 1,65,668 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमण से 5,312 लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 4,014 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। वहीं 1,56,342 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।Punjab reports 269 new #COVID19 cases, 450 discharges, and 13 deaths today, says Govt of Punjab.
— ANI (@ANI) December 28, 2020
Total cases in the State rise to 1,65,668 including 1,56,342 discharges and 5,312 deaths.
Active cases stand at 4,014 pic.twitter.com/DmJSeE6sir
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
