आगरा के रकाबगंज में भीड़ ने 28 वर्षीय युवक पर हमला कर की हत्या, अबतक 6 हुए गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 28 2023 2:24PM

आगरा के बेहद संवेदनशील इलाके रकाबगंज में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। युवक को आठ लोगों ने मिलकर पीटा और उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

आगरा के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील रकाबगंज इलाके में सोमवार देर रात आठ लोगों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस ने इलाके में ऐहतियात बरतते हुए अतिरिक्त बल की भी तैनाती की है। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि स्थिति खराब होने की किसी भी संभावना को रोकने के लिए इलाके में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और स्थानीय पुलिस के कर्मियों के अलावा आसपास के चार जिलों से बल तैनात किया है।

जानकारी के मुताबिक आबिद कुरैशी उर्फ मूसा के पिता मोहम्मद वकार यूनुस ने सोमवार देर रात रकाबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित मूसा के पिता यूनुस हसा ने संजू, तैतु, विक्रम, संतोषी, नाडु, और विक्रम, और दो अन्य का नाम एफआईआर में शामिल किया है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने अब तक प्राथमिकी में नामजद छह लोगों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

मृतक के परिवार के मुताबिक मृतक मूसा की सोमवार को छुट्टी थी, मगर वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसे ढूंढने के लिए गए। पुलिस से सूचना मिली की रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति मिला है, जिसकी पहचान मूसा के तौर पर हुई है। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

पुलिस को जानकारी मिली थी कि मंटोला और रकाबगंज मुहल्लों से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के पास घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित तो नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में रकाबगंज थाने में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मामले में तत्तकाल कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य की तलाशी जारी रखी है। गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था
स्थानीय पुलिस के मुताबिक संवेदनशील इलाके में किसी तरह का तनाव उत्पन्न ना हो इसके लिए शहर के प्रभावित हिस्सों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, स्थिति काबू में रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। 

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि 
हमें अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन हमें बताया गया है कि मृतक को भी जुए की लत थी और उस पर दूसरे मोहल्ले में रहने वालों का पैसा बकाया था। संभावना है कि हत्या के पीछे यही वजह रही हो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़