3 मंत्रियों को बेस्ट मंत्री का मिला अवार्ड, विधायकों को उत्कृष्ट MLA का मिला सम्मान

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Mar 9 2022 4:20PM

लोक सभा अध्यक्ष ने एमपी के गृह मंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बेस्ट मंत्री के अवार्ड से नवाजा।भीकनगांव खरगोन से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी, मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह और महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान को उत्कृष्ट विधायक अवार्ड दिया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 3 मंत्रियों को बेस्ट मंत्री का ऑवार्ड दिया।

लोक सभा अध्यक्ष ने एमपी के गृह मंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बेस्ट मंत्री के अवार्ड से नवाजा।

इसे भी पढ़ें:यूथ कांग्रेस के एमपी प्रभारी ने थामा "आप" का हाथ, कमलनाथ के गढ़ में मची उथल पुथल 

वहीं भीकनगांव खरगोन से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी, मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह और महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान को उत्कृष्ट विधायक अवार्ड दिया गया।

आपको बता दें बीते 12 सालों से संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कारों का वितरण बंद था। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की पहल पर इस साल से इनका वितरण फिर से शुरू किया गया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान नेता, प्रतिपक्ष कमलनाथ भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़