J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

Jammu Kashmir

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों नेसुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को जैनापोरा के सुगन गांव में तलाशी अभियान चलाया। 

इसे भी पढ़ें: पाक ने उरी सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आज सुबह खत्म हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन से जुड़ी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़